उत्तराखंड मौसम विभाग ने तेज बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी दी गई है कि सहस्त्र धारा और मालदेवता समेत आसपास के क्षेत्र में लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं हो सकती है। तेज बारिश के कारण नदी का जल स्तर भी बढ़ सकता है। जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने के लिए भी सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के तेज बारिश को लेकर आशंका व्यक्त करने के बाद देहरादून नगर निगम क्षेत्रों में स्कूलों को बंद रहने के निर्देश भी जारी हो गए हैं। आदेश के अनुसार देहरादून नगर निगम क्षेत्र, विकासखंड रायपुर के पर्वतीय क्षेत्रों और झाझरा क्षेत्र में स्थित स्कूलों में अवकाश करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।