जिले में एसएसपी ने किए उपनिरीक्षकों के तबादले-जानिए कौन कहाँ गया

खबर प्रदेश के मैदानी जिले उधमसिंहनगर से हैं.. जिले में 25 उपनिरीक्षकों के तबादले किये गए हैं..अनिल जोशी को बनाया प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर, होशियार सिंह प्रभारी चौकी बाज़ार खटीमा, सुरेंद्र सिंह प्रभारी चौकी सिडकुल सितारगंज, चेतन रावत, प्रभारी चौकी कलकत्ता फार्म, राजेश पांडेय प्रभारी adtf, विपिन जोशी प्रभारी चौकी सुल्तान पट्टी, सतेंद्र बडोला प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा, सुरेंद्र प्रताप प्रभारीकि चौकी नादेही जसपुर, विनय मित्तल प्रभारी चौकी सूर्यकुंडा, पुरन सिंह थाना रुद्रपुर, सुरेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी दोराहा….अशोक कांडपाल थाना रुद्रपुर, अनिल चौहान थाना गदरपुर, नवीन चंद बुधानी, थाना नानक मत्ता –// तबादले में शामिल उपनिरीक्षकों की बाकी सूची लिस्ट में देखिए।

उत्तराखंडियों का बाल-बाल कर्जे में डूबा-ब्याज के 5800 करोड़ देने भी हुए मुश्किल

 

 

LEAVE A REPLY