उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, तीरथ सिंह रावत ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करते हुए दी है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने लिखा है कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं हालांकि उन्होंने खुद के पूरी तरह से स्वस्थ होने की बात भी बताई है। तीरथ सिंह रावत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति इस दौरान उनके संपर्क में आया है वह अपना ख्याल रखें और फौरन जांच भी करवा ले। आपको बता दें कि हाल ही में नेतृत्व परिवर्तन के बाद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था और इसके बाद वे लगातार अधिकारियों से बैठकें करने के साथ ही तमाम जिलों में भ्रमण कार्यक्रम पर भी रहे हैं खासतौर पर कुंभ क्षेत्र में उन्होंने कई बार दौरे किए हैं।
तीरथ सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि आज तीरथ सिंह रावत को दिल्ली जाना था और महाकुंभ के लिए प्रधानमंत्री समेत अमित शाह और तमाम दूसरे मंत्रियों को निमंत्रण देना था। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लिए भी केंद्र में मंत्रियों से बात का कार्यक्रम था जो सभी रद्द हो गए हैं।
*हिलखंड*
*कोरोना उत्तराखंड में फिर पसार रहा पांव, राज्य में आज 137 नए मामले -*
कोरोना उत्तराखंड में फिर पसार रहा पांव, राज्य में आज 137 नए मामले