उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज आहूत होने जा रही है, बैठक में यूट्यूब तमाम विभागों से जुड़े प्रस्ताव आने की संभावना है लेकिन राज्य कर्मचारियों की नजर सरकार द्वारा संभावित महंगाई भत्ते और दीपावली बोनस को लेकर रहेगी। माना जा रहा है कि वित्त की तरफ से इस संबंध में आज कैबिनेट के दौरान प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसमें राज्य कर्मचारियों को दीपावली का बोनस मिल सकता है उधर महंगाई भत्ते का भी इंतजार कर्मचारियों का खत्म हो सकता है और इस संदर्भ में भी प्रस्ताव आने की उम्मीद है।
कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रस्ताव आने की भी संभावना है। इसमें कुछ नई योजनाओं को लेकर भी हरी झंडी दी जा सकती है।