देहरादून की रायपुर विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ भाजपाइयों का रोष चरम पर पहुंच रहा है। पिछले दिनों पार्टी के ही कुछ नेताओं के नेतृत्व में कई लोगों ने भाजपा कार्यालय पर धरना देकर विधायक के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया था, उधर अब उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ रायपुर विधानसभा के भाजपा नेताओं का विरोध और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है स्थिति यह है कि रायपुर विधानसभा के लोगों को बड़ी संख्या में साथ लेकर किसी बड़े आंदोलन की भी तैयारी की खबरें हैं। सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में भारी संख्या में भाजपाई स्थानीय लोगों के साथ मिलकर क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ आंदोलन कर सकते हैं। दरअसल भाजपा संगठन से जुड़े लोग रायपुर विधानसभा में उमेश शर्मा काऊ को टिकट देने के विरोध में है और इसी को लेकर पार्टी नेतृत्व से रायपुर विधानसभा के विधायक उमेश शर्मा काऊ को टिकट नहीं देने की मांग की जा रही है इन लोगों का कहना है कि भाजपा से जुड़े लोगों को विधायक ने पूरे 5 साल नजरअंदाज किया है और ऐसे में विधायक को एक बार फिर इस सीट पर टिकट देना वाजिब नहीं है। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों में भी विधायक के खिलाफ आक्रोश की बात विरोध करने वाले भाजपाई कह रहे हैं।
यह बात सही है कि उमेश शर्मा काऊ रायपुर विधानसभा में भारी मतों से जीते थे लेकिन इस बार भाजपा संगठन से जुड़े रायपुर क्षेत्र के नेताओं ने जिस तरह से स्थानीय विधायक से कन्नी काटी है और खुले रूप से उनका विरोध करने पर उतारू दिख रहे हैं उससे उमेश शर्मा काऊ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दरअसल इस विरोध का कांग्रेस के प्रत्याशी को फायदा हो सकता है और यदि वोट शिफ्टिंग का प्रतिशत अधिक रहा तो भाजपा को नुकसान भी बड़ा हो सकता है।