उत्तराखंड में कॉलेजों को खोलने पर विचार शुरू हो गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही राज्य के कॉलेजों को खोलने का कार्यक्रम बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। आपको बता दें कि दूसरी लहर के साथ ही राज्य में अब मामले कम होने लगे हैं। स्थिति ये है कि राज्य के प्रत्येक जिले में नए मामले 50 से कम हो गए हैं। हालाकिं अब भी 2000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। लिहाजा उच्च शिक्षा विभाग अब कम होते मामलों के चलते कॉलेजों को खोलने जा रहा है। इसमे छात्रों की मौजूदगी से पहले विभाग कोविड को लेकर स्थितियों को भांप रहा है। उम्मीद की जा रही है कि पहाड़ी जनपद जहां मामले कम होने के साथ ही एक्टिव मरीज भी 100 से कम हैं वहां कॉलेज पहले चरण में खोले जाएंगे। उधर लगातार ये दूसरा साल है जब छात्रों की परीक्षाएं नही करवाई जा सकी है लिहाजा कैसे मूल्यांकन होगा और कैसे परीक्षाएं कराई जा सकेंगी इसपर भी उच्च शिक्षा विभाग के सामने बड़ी चुनौती है।
*हिलखंड*
*कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को जारी हुआ ये हेल्थ बुलेटिन -*
कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को जारी हुआ ये हेल्थ बुलेटिन