उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 128 नए मामले आए जबकि 2 मरीजों की मौत भी हुई है सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.27% रहा और 228 लोग रिकवर भी हुए हैं। उधर एक्टिव केस 2627 हो चुके हैं और रिकवरी परसेंटेज 95.43% है।
प्रदेश में 128 नए मामलों में से 48 मांग ले अकेले देहरादून से ही है अल्मोड़ा में अभी लगातार बड़े हुए मामले आ रहे हैं यहां 22 नए संक्रमित मामले मिले हैं। हरिद्वार जिले में 14 और नैनीताल में 9 मामले मिले हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड कैबिनेट में यह हुए अहम फैसले, कई मामलों पर बनी सहमति -*
उत्तराखंड कैबिनेट में यह हुए अहम फैसले, कई मामलों पर बनी सहमति