उत्तराखंड की तीन आई एफ एस अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है, मामला कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध पेड़ कटान और निर्माण से जुड़ा है। दरअसल इस मामले में विजिलेंस को खुली जांच करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने मामले में अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी है। माना जा रहा है कि शासन से जल्द अनुमति मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। आपको बता दें कि उत्तराखंड कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी के नाम पर कई पेड़ों का कटान किया गया था साथ ही अवैध निर्माण भी किया गया था। माना जा रहा है कि विजिलेंस को इस मामले में जांच के दौरान कई तथ्य मिले हैं जिसमें अधिकारियों के खिलाफ गंभीर बातें सामने आई हैं। इन्हीं तथ्यों के आधार पर इन तीन आईएफएस अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
जिन आई एफ एस अधिकारियों के खिलाफ जांच में कई गंभीर तथ्य मिले हैं उनमें किशन चंद और जेएस सुहाग शामिल है उधर बताया गया है कि एक और आईएफ़एस अधिकारी हैं जो जांच के दायरे में आए हैं। लिहाजा अब विजिलेंस की टीम को शासन की मंजूरी का इंतजार है जिसके बाद मामले में जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा सके।