प्रचार्य पदों पर की गई पदोन्नति, डीपीसी के बाद इन्हें मिली तैनाती

प्रदेश में डीपीसी के बाद प्राचार्यों पड़ीं के लिए पद्दोन्नति की गई है…राज्य के डिग्री कॉलेजों में अभी 10 पदोन्नतियां की गई है। इसके कुछ के तैनाती आआदेश हुए हैं तो कुछ के आआदेश होने अभी बाकी है। इसमे चार पदोन्नति स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के प्राचार्य पदों पर हुई हैं। आपको बता दें कि हाल ही में इसके लिए डीपीसी हुई थी..जिसके बाद पद्दोन्नति के बाद तैनाती के आदेश भी किये गए हैं।

पदोन्नति के बाद तैनाती पाने वाले प्राचार्य डॉ रेनू नेगी हैं जिन्हें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी का प्राचार्य बनाया गया है..इसी तरह डॉ अशोक नेगी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़,डॉ संगीता गुप्ता को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट, डॉ रेनू नेगी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी का प्राचार्य बनाया गया है। उधर मोहन चंद  पांडे को संयुक्त निदेशक पद पर उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी से संबद्ध किया गया है। जबकि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ दिनेश मोहन शर्मा को राजकीय महाविद्यालय सतपुली, प्रशांत कुमार सिंह को राजकीय महाविद्यालय कमांद, डॉ गिरिजा शंकर यादव को राजकीय महाविद्यालय पतलोट, प्रवीण जैन को राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर, डॉ ममता ड्यूडी को राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में प्राचार्य बनाया गया है। डॉ कश्यप को पदोन्नत किया गया है।

 

 

कोरोना के कम होने लगे नए मामले, लेकिन आज भी कम नही हुआ मरने वालों का आंकड़ा

LEAVE A REPLY