अंदाजा लगाइए कि जिस प्रदेश में हर विभाग अपने खाली पदों पर तेजी से अधिकारी, कर्मचारियों के प्रमोशन कर रहा हो, उसी प्रदेश में यदि सालों साल से एक विभाग के कर्मचारी बिना प्रमोशन पाएं रिटायर हो रहे हो, तो ऐसे कर्मियों के मन में क्या बीत रही होगी… मामला मुख्यमंत्री के गृह विभाग से जुड़ा है.. दरअसल पुलिस के दूरसंचार विभाग में कर्मचारी पिछले 30 सालों से एक ही पद पर तैनाती लिए हुए हैं। यहां पदोन्नति के लिए पद तो खाली है लेकिन नई नियमावली के बहाने सहायक उप निरीक्षक और उप निरीक्षकों को पदोन्नति नहीं दी जा रही है। बताया जा रहा है कि एक ही विभाग में दोहरी नीति से कर्मियों में बेहद ज्यादा हताशा है.. एक तरफ दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को प्रमोशन देकर उनके स्टार बढ़ाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ उप निरीक्षकों को नियमों का ज्ञान दिया जा रहा है। बहरहाल वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति होने के बावजूद दूरसंचार विभाग में नियमावली को शासन में लंबित रखा हुआ है। उधर विभाग के कर्मी पदोन्नति की आस में शासन का मुंह ताक रहे हैं। आपको बता दें कि 50 से ज्यादा ऐसे सहायक उपनिरीक्षक और उपनिरीक्षक है जिनके प्रमोशन नहीं हो पा रहे हैं। उधर दूसरे विभागों में उनके समकक्ष अब तक कई प्रमोशन लेकर इस दौड़ में उनसे कहीं आगे निकल गए हैं।
आज भी 11 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत, नही थम रहे मौत के आंकड़े