अधीनस्थ अफसरों को प्रमुख सचिव के दौरे से मिलेगी सीख, आर.के.सुधांशु ने दूरस्थ वन चौकियों में वनकर्मियों की सुनीं समस्याएं

उत्तराखंड में वन विभाग के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और उनकी समस्याओं से रूबरू होने के लिए प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं वन आर.के. सुधांशु खुद वन विभाग की दूरस्थ चौकियों में पहुंच गए..इस दौरान उन्होंने कोर्बेट टाइगर रिज़र्व के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर वहाँ के प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने टाइगर रिज़र्व के दुर्गम चौकियों में तैनात वन कर्मियों से संपर्क कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा उनका मनोबल बढ़ाया।

खास बात यह है कि होली के त्योहार पर अपने शीर्षस्थ अफसर को अपने बीच पाकर कर्मचारी भी हैरान रह गए। हालांकि उन्हें पहले ही इस बात की जानकारी दे दी गई थी लेकिन शायद ऐसा पहली बार था जब इतने बड़े अफसर ने त्योहार की खुशी को उनके बीच मनाया। इस दौरान प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने वन्य जीव सुरक्षा में योगदान दे रहे कार्मिकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए उन्हें होली के अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ भी दी।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के प्रबंधन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं के समीक्षा करते हुए उन्होंने टाइगर रिज़र्व के निदेशक डा धीरज पांडेय को आवश्यक निर्देश दिये। विशेष रूप से टाइगर रिज़र्व की आगामी टाइगर कांजेर्वेशन प्लान तैयार करने में स्थानीय समुदायों के हितों का विशेष ध्यान रखने की भी अपेक्षा की गई। रामगंगा जलाशय में गश्त बढ़ाने हेतु एक और मोटर बोट के क्रय हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। निदेशक द्वारा विभिन्न कार्मिकों, विशेष रूप से वन क्षेत्र अधिकारियों की कमी से उत्पन्न कठिनाई से अवगत कराया, जिस के समाधान हेतु शीघ्र शासन स्तर पर निर्णय लिया जायेगा।

प्रमुख सचिव के इस दौर से जहां एक तरफ वन विभाग के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा तो वही विभाग के बड़े अफसर को भी फील्ड में उतरकर काम करने की भी सीख मिली। दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद वन विभाग के अधिकारियों को फील्ड में उतरकर काम करने के दिशा निर्देश दिए थे, ऐसे में अब प्रमुख सचिव का दूरस्थ चौकी तक पहुंचाना इन निर्देशों को और भी बल दे रहा है।

निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक हाफ़ अनूप मलिक एवं प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक डा समीर सिन्हा भी साथ रहे।