उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के दौरान जिसे सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा गया और त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस परियोजना को बेहद गंभीरता से आगे बढ़ाया उसे ही अब भाजपा सरकार के मंत्री और शासन ने भ्रष्टाचार के दायरे में ला दिया है दरअसल सूर्य धार झील को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल में अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया और उसे आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए लेकिन इसके बाद सरकार के ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस मामले पर सवाल खड़े करते हुए इसकी जांच के निर्देश दे दिए थे खास बात यह है कि इसकी जांच कर रही थी सदस्य कमेटी ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट शासन को दी और उसके बाद अब शासन ने भी इस मामले में जवाब तलब अधिकारियों से कर लिया है। जाहिर है कि चुनाव से पहले जिस सूर्यधार झील को विधानसभा में त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी उपलब्धि के रूप में बयां कर रहे हैं उसी पर सरकार के मंत्री ने सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में इंतजार है तो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया का।