हरक सिंह रावत के भाजपा में रहते हुए उन्हें पार्टी में शामिल करवाने की कोशिश करने वाली कांग्रेस अब उनके भाजपा से निष्कासित होते ही उन्हें दबाव में लेने में जुट गई है। स्थिति यह है कि अब हरक सिंह रावत कांग्रेस में जाना चाहते हैं लेकिन आरक्षण को दबाव में लेकर पार्टी फिलहाल उन्हें जोइनिंग से दूर रखे हुए हैं। उधर खास बात यह है कि हरीश रावत समर्थकों ने भी एक-एक कर हरक सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है, पहले केदारनाथ से कांग्रेस के विधायक मनोज रावत ने हरक सिंह के भाजपा में शामिल किए जाने का विरोध किया है तो अब हरीश रावत के ही करीबी प्रदीप टम्टा ने भी हरक सिंह को लेकर कुछ ऐसी बातें अपने सोशल अकाउंट पर लिखी है जो उनके कांग्रेस में आने के विरोध में दिखाई दे रही है।
बताया जा रहा है कि हरीश रावत हरक सिंह रावत को दबाव में लेकर फिलहाल उनकी परेशानी बढ़ाने के मूड में है। हालांकि चर्चा यह भी है कि जल्द ही हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल कर लिया जाएगा, यदि ऐसा नहीं हुआ तो भी हरक सिंह रावत निर्दलीय रूप से विभिन्न सीटों पर प्रत्याशी उठा सकते हैं हालांकि इस दौरान उनके खुद किसी भी सीट से लड़ने की संभावनाएं कम दिखाई दे रही है।