पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार जल्द कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे, यह चर्चाएं पिछले 2 दिनों से लगातार चल रही है, इस दौरान बताया जा रहा है कि राजकुमार की कुछ मांगे जिन पर बात नहीं बन पाई उसके कारण उनकी जॉइनिंग में देरी हुई है। बताया जा रहा है कि वह राजपुर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं, इस खबर के बाद भाजपा के अंदर भी काफी खलबली मची है, हालांकि राजपुर रोड से भाजपा विधायक खजान दास ने साफ किया है कि पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार को पार्टी में लाने के लिए उनकी तरफ से भी प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा कि राजकुमार पुरोला विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे। राजपुर रोड विधानसभा से राजकुमार को टिकट देने का कोई सवाल ही नही है।
*हिलखंड*
*पौड़ी और चमोली में भाजपा की सेंधमारी, कांग्रेस को झटका देने की कोशिश -*
पौड़ी और चमोली में भाजपा की सेंधमारी, कांग्रेस को झटका देने की कोशिश