सल्ट चुनाव में हरदा पर भारी दिखे रणजीत रावत, नाराजगी ने बढ़ाया हार का अंतर

सल्ट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार के क्या कारण रहे यह तो पार्टी विचार मंथन के बाद तय करेगी लेकिन मौजूदा चुनाव की स्थिति यों को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि इस चुनाव में harish rawat पर उनकी पार्टी के रणजीत सिंह रावत भारी पड़े। इस उपचुनाव के लिए टिकट पर जबरदस्त घमासान के बाद आखिरकार हरीश रावत की पसंद के हिसाब से गंगा pancholi को चुनाव मैदान में उतारा गया था उधर रणजीत रावत कि नाराजगी सबने देखी और उन्होंने इस सीट पर कुछ खास मेहनत भी नहीं की। दरअसल इस सीट पर पहले रणजीत रावत विधायक भी रह चुके हैं और उनका खासा दबदबा भी है लेकिन इस बात को दरकिनार करते हुए हरीश रावत की पसंद को ही तरजीह दी गई। नतीजा यह रहा कि अब तक हुए सभी उपचुनाव में सबसे ज्यादा मतों से सल्ट विधानसभा उपचुनाव को कांग्रेस हार गई। राजनीतिक जानकार और कांग्रेस के एक धड़े की माने तो इस सीट पर रंजीत रावत ही सबसे उपयुक्त कैंडिडेट हो सकते थे। बहरहाल जानकार तो यही कहते हैं कि इस सीट में कांग्रेस की इतनी बड़ी हार harish rawat पर रणजीत रावत के भारी पड़ने जैसा ही है।

*हिलखंड*

*कल से कर्फ्यू नही हटेगा, पूर्ण कर्फ्यू को लेकर हुए ये आदेश जारी -*

 

 

कल से कर्फ्यू नही हटेगा, पूर्ण कर्फ्यू को लेकर हुए ये आदेश जारी

LEAVE A REPLY