बड़ा झटका-अब क्या करेंगे उपनलकर्मी, सब कमिटी ने मांगे की खारिज, ना मिलेगी नियमित नियुक्ति और ना ही समान वेतन-जिनको मिला उनपर भी कार्रवाई

उत्तराखंड में उपनल कर्मियों को शासन ने बड़ा झटका दिया है, मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में बनाई गई सब कमेटी ने उपनल कर्मियों की मांगों को खारिज कर दिया है। खास बात यह है कि सब कमेटी ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेने से भी इनकार कर दिया है। यही नहीं उपनल कर्मियों तो उन्हीं पदों पर बनाए रखने के लिए की गई मांग को भी सब कमेटी ने खारिज कर दिया है। खास बात यह है कि सब कमेटी ने बिजली और कृषि विभाग जैसे जिंदी जगहों पर उपनल कर्मियों को नियमित किया गया है या फिर बढ़ा हुआ वेतन दिया जा रहा है ऐसी जगहों पर भी कार्यवाही के लिए कहा है। यही नहीं जिन अधिकारियों ने उपनल कर्मियों को यह सौगात दी उन अधिकारियों से भी जवाब तलब किया गया है। कुल मिलाकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित सब कमेटी ने मौजूदा मांगों को तो खारिज किया ही है शादी जिन लोगों का पहले भला भी हुआ उनके खिलाफ भी अपनी टिप्पणी की है। ऐसे में देखना होगा कि हड़ताल पर गए उधर कर्मी आगे क्या निर्णय लेते हैं और अब उपनल कर्मियों को कैसे सरकार आंदोलन से रोकती है।

*हिलखंड*

*कोरोना का उत्तराखंड में जबरदस्त असर, अब खतरे के निशान की तरफ वायरस -*

 

 

 

कोरोना का उत्तराखंड में जबरदस्त असर, अब खतरे के निशान की तरफ वायरस

 

 

LEAVE A REPLY