उत्तराखंड में युवाओं का इंतजार थोड़ा लंबा हो गया है क्योंकि राज्य में अभी फिलहाल दो हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया अटक गई है दरअसल प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के चलते इन पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव परिणाम आने के बाद इन भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के साथ ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी विभिन्न भर्तियों के लिए चुनाव आयोग की परमिशन का इंतजार कर रहा है। आपको बता दें कि एक तरफ जहां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करीब 500 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया बढ़ाने की तैयारी कर रहा है तो वही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से करीब डेढ़ हजार पदों पर भर्ती की जानी है।
राज्य में 10 मार्च को होने वाली मतगणना के बाद चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लिहाजा युवा 10 मार्च के बाद इन भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयार रहें क्योंकि आचार संहिता हटने के बाद इन भर्तियों को तेजी से किए जाने की उम्मीद है।