कांग्रेस के बागियों को अजूबा कहते हैं हरदा, बागियों के नाम पर कांग्रेस में लट्ठम-लट्ठा

विजय बहुगुणा के नेतृत्व में कांग्रेस से कई बागी पार्टी छोड़कर भाजपा में चले गए लेकिन इस घटना पर के 3 साल बाद भी कांग्रेस में बागियों का असर कम नहीं हुआ है। हरीश रावत के बयान से तो कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा है। हरीश रावत कांग्रेस छोड़कर गए बागियों को अजूबा कहकर संबोधित करते हैं और कहते हैं कि उत्तराखंड में इन दिनों कई अजूबे हो रहे हैं हमने पहले भी इन अजूबों को झेला है आगे भी झेल लेंगे। हालांकि हरीश रावत बड़ा बयान देते हुए कहते है कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या कांग्रेस.. बागियों के बिना नहीं चल रही है उन्हें इसको लेकर कांग्रेस पर दया आती है।

 

*

प्राथमिक शिक्षक बनने का युवाओं के पास मौका-राज्य स्थापना दिवस पर खुशखबरी

LEAVE A REPLY