उत्तराखंड में इन पदों के लिए आज निकाली जाएगी विज्ञप्ति, लोक सेवा आयोग ने तय किया है कार्यक्रम

उत्तराखंड में युवाओं के लिए रोजगार से जुड़ी एक अच्छी खबर है, दरअसल लोक सेवा आयोग आज समूह ग की भर्ती को लेकर विज्ञप्ति जारी करने जा रहा है। आपको बता दें कि लोक सेवा आयोग की तरफ से पूर्व में भर्तियों का एक कैलेंडर तैयार किया गया था और इसी कैलेंडर के लिहाज से आज सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

गौरतलब है कि प्रदेश में सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 891 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती करानी थी, जिसे पेपर लीक विवादों के बाद राज्य लोक सेवा आयोग को दे दिया गया था। इस भर्ती की परीक्षा अगले साल 12 फरवरी को कराई जाएगी। उधर पटवारी/लेखपाल भर्ती और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की विज्ञप्ति भी जारी हो चुकी है। इनकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गतिमान है।

राज्य लोक सेवा आयोग के कैलेंडर के हिसाब से आयोग अब अगली भर्ती नवंबर में बंदी रक्षकों के लिए निकालेगा। कारागार विभाग में बंदी रक्षक पुरुष व महिला के 213 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा होगी।

 

LEAVE A REPLY