उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बावजूद राज्य सरकार अभी कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है और इसीलिए राज्य सरकार ने एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ा दिया है, पहले 14 सितंबर सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रखने के आदेश हुए थे और अब 21 सितंबर सुबह 6:00 बजे तक के लिए कर्फ्यू लागू रहेगा। आदेश में दिया गया है कि वेडिंग प्वाइंट संचालकों और शादी समारोह में अब कुल कैपेसिटी के 50% मेहमानों के आने की छूट रहेगी इस दौरान वेडिंग प्वाइंट संचालकों के स्टाफ या मेहमानों को वैक्सीन की डबल डोज लगने की स्थिति में उन्हें कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखानी होगी।
*हिलखंड*
*प्रभारी देवेंद्र यादव से हरीश रावत की बढ़ती दूरियां, अब देवेंद्र यादव के खिलाफ कांग्रेस में पनपता असंतोष -*