उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों के लिए अब शीतकालीन व्यवस्था के तहत नया समय तय कर दिया गया है, इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग में आदेश जारी कर दिए गए हैं। नए आदेश के अनुसार अब सरकारी विद्यालय सुबह 9:30 बजे खुलेंगे।
प्रदेश के विद्यालयों को 9:30 बजे से खोला जाएगा जबकि दिन में 3:30 बजे तक विद्यालयों का समय रखा गया है। खास बात यह है कि 31 मार्च तक आप यही व्यवस्था लागू रहेगी यानी स्कूल खुलने का समय 31 मार्च तक इसी तरह सुबह 9:30 बजे रहेगा।
*हिलखंड*
*परफॉर्मेंस के आधार पर अधिजारी का चयन, समय से काम नही तो होगी कर्रवाई-सीएम धामी -*
परफॉर्मेंस के आधार पर अधिजारी का चयन, समय से काम नही तो होगी कर्रवाई-सीएम धामी