उत्तराखंड में फिर बदली गईं आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां

उत्तराखंड सरकार चुनाव से पहले आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव कर विभागों में नए प्रयोग करने में जुटी हुई है, इस दिशा में इस बार राधिका झा से दोबारा महत्वपूर्ण विभाग हटा दिया गया है, इससे पहले उनसे ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई थी और अब विद्यालय शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी वापस ले ली गई है, यही नहीं औद्योगिक विकास विभाग भी अब उनके पास नहीं रहेगा।

आईएएस की जिम्मेदारियों में बदलाव के क्रम में अमित नेगी से चिकित्सा शिक्षा विभाग वापस लेते हुए उन्हें औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी दी गई है

दीपेंद्र चौधरी को तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

बीवीआरसी पुरुषोत्तम से तकनीकी शिक्षा वापस लेते हुए उन्हें विद्यालय शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

 

*हिलखंड*

*बेरोजगार युवाओं के लिए 423 पदों पर निकली भर्ती, सरकारी विभाग में समूह ग के लिए करें आवेदन -*

 

 

बेरोजगार युवाओं के लिए 423 पदों पर निकली भर्ती, सरकारी विभाग में समूह ग के लिए करें आवेदन

LEAVE A REPLY