कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच वन विभाग राज्य में फारेस्ट गॉर्ड की भर्ती करने की तैयारी कर रहा है। राज्य में इससे पहले 1200 से ज्यादा पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा फारेस्ट गार्ड की भर्ती प्रक्रिया को चलाया जा रहा है, जिसके जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। जबकि इसके फौरन बाद 850 पदों के लिए नई भर्ती शुरू की जाएगी। उधर वन विभाग में विभिन्न पदों पर पदोन्नति किए जाने की प्रक्रिया को भी तेज किया जा रहा है। विभाग की कौन सी कोशिश है कि फोर्थ क्लास के कर्मियों के भी प्रमोशन किए जाएं और इसमें नियमों की शीतलता की जरूरत हो तो उसे भी शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजकर देने की कोशिश की जाए। ऐसे में मौजूदा हालातों के सही होते ही राज्य में 850 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती की जाएगी।
*हिलखंड*
*कोरोना से आज 151 मरीज़ों की हुई मौत, अब 24 घंटे में 8517 नए मामले -*
कोरोना से आज 151 मरीज़ों की हुई मौत, अब 24 घंटे में 8517 नए मामले