पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव-जानिए किसका कहाँ हुआ तबादला

देहरादून ज़िले के सीओ स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन

शेखर चन्द्र सुयाल क्षेत्राधिकारी सीओ सिटी को थाना कोतवाली-थाना बसन्त विहार की ज़िम्मेदारी

दीपक सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर को थाना प्रेमनगर, थाना सहसपुर, थाना सेलाकुई की ज़िम्मेदार

विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी डालनवाला को थाना डालनवाला, थाना राजपुर की ज़िम्मेदारी

नरेन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी मसूरी को थाना मसूरी, थाना कैन्ट की ज़िम्मेदारी

सुश्री पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी को थाना नेहरु कालोनी, थाना रायपुर की ज़िम्मेदारी

अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर को थाना पटेलनगर, थाना क्लेमेंटाउन व थाना डोईवाला की ज़िम्मेदारी

धीरेन्द्र सिंह रावत क्षेत्राधिकारी विकासनगर को थाना विकासनगर, थाना कालसी, थाना चकराता, थाना त्यूनी की ज़िम्मेदारी

डी0सी0 ढौडियाल, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को थाना ऋषिकेश, थाना रायवाला व थाना रानीपोखरी की ज़िम्मेदारी

उमेश पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात की ज़िम्मेदारी

आज दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा निम्नलिखित अपर पुलिस अधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) की पदोन्नति पुलिस अधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) के पद पर किया गया है।
1. वेदपाल सिंह नेगी अपर पुलिस अधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) से पुलिस अधीक्षक (पुलिस दूरसंचार)

उपरोक्त के अतिरिक्त निन्नलिखित पुलिस उपाधीक्षकों (पुलिस दूरसंचार) की पदोन्नति अपर पुलिस अधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) के पद पर होने के उपरान्त उनके नाम के सम्मुख अंकित तैनाती पर स्थानान्तरित किया गया है।
1-  सुनील नेगी, पुलिस उपाधीक्षक (दूरसंचार) से अपर पुलिस अधीक्षक, संचार मुख्यालय उत्तराखण्ड।
2- अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक (दूरसंचार) से अपर पुलिस अधीक्षक (दूरसंचार), पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड।

 

LEAVE A REPLY