उत्तराखंड कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर हरीश रावत का नाम प्रचारित किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि चुनाव प्रचार कमेटी का अध्यक्ष हरीश रावत को बनाने के पीछे हाईकमान हरीश रावत को ही आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा बनाना चाहती है। यही नहीं हरीश रावत के समर्थक आगामी चुनाव में जीत के बाद हरीश रावत को ही मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर घोषित होने की बात भी कह रहे हैं। प्रदेश में हरीश रावत को लेकर इन चर्चाओं के बीच नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दो टूक कह दिया है कि हरीश रावत उत्तराखंड में कांग्रेस का चेहरा नहीं है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य में सामूहिक तौर पर ही चुनाव लड़ा जाएगा और हरीश रावत को पार्टी हाईकमान ने ना तो प्रदेश में पार्टी का चेहरा माना है और ना ही चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर किसी चेहरे को लेकर घोषणा हुई है लिहाजा सामूहिक रूप से ही चुनाव लड़ा जाएगा और कांग्रेस को जीत दिलाने की कोशिश की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के इस बयान के बाद साफ है कि प्रदेश में कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है और हरीश रावत के नाम पर अब भी विरोध जारी है। जाहिर है कि हरीश रावत के नाम पर जो चर्चाएं चल रही हैं उसको हरीश रावत के खेमा ही बल दे रहा है और हरीश रावत किसी भी स्तर पर पार्टी की तरफ से चेहरा नहीं माने गए हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड कांग्रेस के नए समीकरण, पहली बार बने कार्यकारी अध्यक्ष -*
उत्तराखंड कांग्रेस के नए समीकरण, पहली बार बने कार्यकारी अध्यक्ष