उत्तराखंड में कांग्रेस की 30 प्रत्याशियों की सूची तैयार, विवादित सीटों पर दूसरी सूची के लिए होगा विचार

उत्तराखंड कांग्रेस में 30 से 34 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं इसमें प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष समेत विधायकों के नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि कांग्रेस किसी भी विधायक का टिकट नहीं काटने जा रही है साथ ही सभी कार्यकारी अध्यक्षों को भी टिकट दे रही है। उधर जिन सीटों पर मजबूत दावेदार है उनको भी पहली ही लिस्ट में तय किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इन सीटों में डोईवाला, धर्मपुर, राजपुर, विकास नगर जैसी सीटें शामिल हैं। इसके अलावा उन सीटों को भी इसमें शामिल किया गया है जहां काफी लंबे समय से प्रत्याशी तैयारी कर रहा था और मजबूत स्थिति में भी है, यही नहीं दूसरे दलों से आए मजबूत नेताओं के भी कांग्रेस में टिकट पक्के किए गए हैं…

 

LEAVE A REPLY