उत्तराखंड में उद्यान के पूर्व निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा अब और भी ज्यादा मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। बवेजा पर विभिन्न जिलों में हुए कार्यों के दौरान वित्तीय अनियमितताओं के मामले चल रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि पूर्व निदेशक के खिलाफ पिछले लंबे समय से कई तरह की शिकायतें लगातार मिल रही थी यही नहीं पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान भी उन पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। लेकिन बावजूद इसके उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई हालांकि अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार में इन तमाम शिकायतों के आधार पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया गया।
पूर्व निदेशक बवेजा पर कार्रवाई करते हुए एक तरफ उन्हें पूर्व में निलंबित किया जा चुका है और फिलहाल वे निलंबित ही चल रहे हैं। तो दूसरी तरफ अब विभिन्न वित्तीय अनियमितताओं के मामले में एसआईटी जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। शासन की तरफ से पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी की अध्यक्षता में तीन सदस्य कमेटी गठित की गई है। कमेटी को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही हर महीने जांच की प्रगति आख्या शासन को दिए जाने के लिए भी कहा गया है।