देहरादून में दून अस्पताल के चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ को 15 अगस्त की रात बमुश्किल काटनी पड़ी… पिछले सालों साल से जो नजारा आज तक स्वास्थ्य कर्मियों ने नहीं देखा था.. ऐसा ही कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को दूर मेडिकल कॉलेज में 15 अगस्त की रात को देखना पड़ा… दरअसल मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट से तेज बारिश के बाद ऐसा जल सैलाब आया था कि पूरे अस्पताल को उसने नदी में तब्दील कर दिया.. अस्पताल में जमीन पर रखी चीजें पानी में तैरने लगी और मेडिकल स्टाफ जगह देख कर ऊंची चीजों पर चढ़ने लगे..खास बात ये है कि दून मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल के रूप में स्थापित किया गया है और यहां पर करीब अब भी 22 से ज्यादा मरीज भर्ती है। शनिवार की रात को जब तेज बारिश हुई तो इन मरीजों को ग्राउंड फ्लोर से प्रथम तल पर शिफ्ट करना पड़ा। उधर हरीश रावत ने इस मामले पर बोलते हुए त्रिवेंद्र सरकार को घेरने की कोशिश भी की है। चिंता की बात यह है कि अस्पताल पानी से लबालब होने के बावजूद न तो डीएम कार्यालय और न ही नगर निगम से कोई घंटों तक यहां पहुंचा।
उत्तराखंड के पूर्व मंत्री को हुआ कोरोना-फेसबुक पर दी पूर्व मंत्री ने जानकारी