देहरादून। कोरोना काल में उत्कृष्ट काम करने के लिए श्री महंत इन्दरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ तनुज भाटिया को चैम्पियन ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया। गोवा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने डाॅ तनुज भाटिया को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन महंत देवेन्द्र दास जी महाराज, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार धवन सहित अस्पताल के डाॅक्टरों व स्टाफ ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी।
काबिलेगौर है कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैथ लैब डायरेक्टर व वरिष्ठ कार्डियोलाॅजिट डाॅ तनुज भाटिया ह्दय सम्बन्धित बीमारियों के उपचार में उत्तराखण्ड व आसपास के राज्यों में जाना पहचाना नाम है। कोरोना काल के दौरान श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में आने वाले ह्दय रोगियों को उपचार देने में डाॅ तनुज भाटिया ने अति विश्ष्टि भूमिका निभाई। स्वास्थ्य सेवाओं में उनके अति विशिष्ट योगदान को देखते हुए उन्हें चैम्पियन ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया। उत्तराखण्ड के लिए यह गौरव की बात है कि डाॅ तनुज भाटिया को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। डाॅ भाटिया दूसरी बार इस सम्मान से सम्मानित हुए हैं।
16 अप्रैल 2021 शुक्रवार को होटल ताज, गोवा में कार्यक्रम आयोजित हुआ। देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नामचीन व्यक्तियों को चैंपियन ऑफ चेंज के लिए चुना गया। चैम्पियन ऑफ चेंज अवार्ड पाने वालों में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, बाॅलीवुड सिने जगत की जानी मानी हस्ती सुष्मिता सेन, श्रीपद नायक, केन्द्रीय आयुष मंत्री, मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, प्रसिद्ध पाश्र्वगायक सोनू निगम आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे।
*हिलखंड*
*उपनल कर्मचारियों पर हुए मुकदमे, दो अलग-अलग मुकदमों में फंसे 400 उपनलकर्मी -*
उपनल कर्मचारियों पर हुए मुकदमे, दो अलग-अलग मुकदमों में फंसे 400 उपनलकर्मी