उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए जनसैलाब उमड़ रहा है, अब तक राज्य में 23 दिन के भीतर ही 10 लाख से ज्यादा लोग चार धाम में दर्शन कर चुके हैं। उधर गुरुवार को चार धाम यात्रा के दौरान 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, इसमें 13 श्रद्धालुओं की धाम क्षेत्र में मौत हुई है, केदारनाथ में 4 श्रद्धालु यमुनोत्री में 4 श्रद्धालु बद्रीनाथ में 3 श्रद्धालु और गंगोत्री में 2 श्रद्धालुओं ने गुरुवार को जान गवाई। इस तरह राज्य में अब तक 91 श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान मौत हो चुकी है। यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर हुई दुर्घटना में भी गुरुवार को 3 लोगों की जान चली गई।
खास बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों का परीक्षण करके उन्हें धामों में दर्शन के लिए भेज रहा है इसके बावजूद भी लोगों के मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। खबर यह भी है कि कई श्रद्धालु अनफिट होने के बावजूद भी दर्शन के लिए धामों में पहुंच रहे हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है।