तो हरीश रावत की दरख़्वास्त नहीं मानेगी स्क्रीनिंग कमिटी, 24 नवम्बर को हरदा फिर रख सकते हैं बात

उत्तराखंड में कांग्रेस टिकट चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के जरिए पार्टी के दावेदारों पर मंथन करने में जुट गई है। इस दिशा में 24 नवंबर यानि कल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है जिसमें दावेदारों के नाम पर मंथन किया जाएगा और तमाम पार्टी के दावेदारों की बातों को भी सुना जाना है हालांकि उम्मीद की जा रही है कि कल होने वाली इस पहली बैठक में फिलहाल स्क्रीनिंग को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

प्रदेश में दावेदारों के नामों की स्क्रीनिंग को लेकर पहले ही हरीश रावत की बात कह चुके हैं कि वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष से भी फिलहाल इस प्रक्रिया को शुरू नहीं करने की गुजारिश कर रहे हैं हालांकि पहली बैठक आहूत होने के चलते यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या हरीश रावत की गुजारिश को अनसुना कर दिया गया है दरअसल हरीश रावत ने कहा था कि 15 दिसंबर से पहले इस प्रक्रिया को ना शुरू किया जाए ऐसा करने पर चुनावी तैयारियों में इसका असर पड़ेगा।

स्कैनिंग कमेटी की कल होने वाली बैठक में भी हरीश रावत अपनी इस बात को रख सकते हैं और फिलहाल बैठक में तमाम दूसरे जरूरी विषयों पर चर्चा करने का सुझाव दे सकते हैं यही नहीं स्क्रीनिंग कमेटी के जरिए दावेदारों को सुनने और कमेटी द्वारा अपनी राय बनाए जाने से पार्टी फिलहाल चुनावी तैयारी में पिछड़ सकती है।

LEAVE A REPLY