दुःखद-कोरोना संक्रमित एसपी ट्रेफिक का निधन, अच्छे व्यवहार को लेकर लोगों के करीब थे ये पुलिस अधिकारी

कोविड-19 के चल रहे प्रकोप के बीच उत्तराखंड से एक दुखद खबर आई.. दरअसल लोगों के बीच अपने अच्छे व्यवहार को लेकर जाने जाने वाले एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन का निधन हो गया है.. राजीव मोहन का साल 2019 में ही प्रमोशन हुआ था जबकि वे काफी लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे दरअसल राजीव मोहन कोरोनावायरस से संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था बीच में खबर आई कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है लेकिन अचानक उनके निधन की खबर आने से लोगों में शोक की लहर है। राजीव मोहन के निधन से न केवल पुलिस विभाग ने अपना एक काबिल अधिकारी खोजा है बल्कि प्रदेश में लोगों ने बेहतर पुलिसिंग करने वाले एक बेहतरीन अधिकारी को भी खो दिया है। राज्य में अब तक ऐसे कई फ्रंटलाइन वॉरियर्स है जो अपनी ड्यूटी करते हुए अपनी जान गवां चुके हैं पुलिस विभाग में भी कई पुलिसकर्मी अपनी जान गवां चुके हैं

LEAVE A REPLY