ड्रग्स डीलर के खिलाफ STF की बरेली में छापेमारी, एक महिला गिरफ्तार- एक की तलाश

उत्तराखंड में ड्रग्स से युवाओं को हो रहे नुकसान के चलते पुलिस इन दिनों एक विशेष अभियान चलाए हुए हैं जिसमें एसटीएफ भी लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में एसटीएफ ने देहरादून में ड्रक्स पहुंचाने वाले एक ड्रग्स डीलर को लेकर बरेली में छापेमारी की है, छापेमारी में हीरोइन समेत 2 लाख रुपये ड्रग्स डीलर रिजवान के पत्नी से बरामद किए। रिजवान की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। और अब फरार चल रहे रिजवान की तलाश पुलिस कर रही है।

 

*हिलखंड*

*तो हरीश रावत के एक निर्णय ने गर्त में पहुंचाई कांग्रेस-किशोर उपाध्याय -*

 

 

 

तो हरीश रावत के एक निर्णय ने गर्त में पहुंचाई कांग्रेस-किशोर उपाध्याय

LEAVE A REPLY