देहरादून के हाथीबड़कला क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। ये शव एक 35 वर्षीय महिला का बताया जा रहा है, जिस पर चोटों के कई निशान थे ऐसे में माना जा रहा है कि महिला की हत्या से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई थी। इसके अलावा महिला के साथ रेप होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा। उधर चौंकाने वाली बात यह है कि महिला का शव जिस कूड़ेदान में मिला है वह एक कैबिनेट मंत्री के घर के करीब है और यह रास्ता मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर राजभवन जाता है। इस पूरे रास्ते पर हर समय वीवीआईपी मूवमेंट रहता है।
सुबह 5:00 बजे जब सफाई कर्मचारी इस कूड़ेदान के पास पहुंचा तो उसने महिला के शव को देखा इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। उधर बताया जा रहा है की कूड़ेदान के पास में ही रहने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है।