उत्तराखंड सचिवालय में घुस रहा था संदिग्ध, पहुंच गया सलाखों के पीछे

उत्तराखंड सचिवालय में घुसने की कोशिश कर रहा एक संदिग्ध उस समय सचिवालय सुरक्षाकर्मियों की निगाह में आ गया, जब वह अपनी आईडी दिखाकर सचिवालय में दाखिल होने जा रहा था। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को कोई शक हुआ जिसके बाद उसकी आईडी की गहनता से जांच की गई। पता चला कि जिस आईडी के दम पर उक्त शख्स सचिवालय में घुसने की कोशिश कर रहा है वह आईडी ही फर्जी है, इसके बाद फौरन सचिवालय सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को इत्तला किया, जिसके बाद शख्स के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। संदिग्ध युवक रुड़की का रहने वाला है और इसके बाद पुलिस ने इससे पूछताछ की तो यह युवक बार-बार अपने बयान बदलता हुआ भी दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश कर इस युवक को जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY