उत्तराखंड में पिछली कैबिनेट के दौरान महंगाई भत्ते पर आए प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है, ऐसे में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर अंतिम निर्णय लेना है। आपको बता दें कि राज्य के करीब 300000 कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते को लेकर सरकार के फैसले का इंतजार है, इस मामले में जहां पहले ही वित्त विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया था तो वही अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय में इससे जुड़ी फाइल विचाराधीन बनी हुई है। फिलहाल कर्मचारियों को भी इस फाइल पर मुख्यमंत्री के अनुमोदन का इंतजार है। हालांकि दीपावली से पहले ही कर्मचारियों को इसका तोहफा दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन इस बार सरकार ने बोनस तो कर्मचारियों को दे दिया लेकिन महंगाई भत्ते पर फैसला नहीं हो पाया।
उधर राज्य में आर्थिक बढ़ता बोझ एक बड़ी समस्या बना हुआ है सरकार वित्त को लेकर फुक फुक कर कदम बढ़ा रही है, चिंता की बात ये है कि राजस्व बढ़ोतरी को लेकर सरकार कुछ खास उपलब्धि नहीं हासिल कर पाई है और इसीलिए सरकार पर वित्तीय रूप से दबाव बेहद ज्यादा है।