सचिवालय संघ का शपथ ग्रहण समारोह, सीएम धामी भी रहेंगे मौजूद

उत्तराखण्ड सचिवालय संघ की नई नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने भले ही सचिवालय में संघ से जुड़े कार्यों को शुरू कर दिया हो लेकिन अभी तक नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह नहीं हो पाया है। ऐसे में मुख्यमंत्री से समय मिलने और कार्यक्रम को लेकर आपसी मंथन के बाद 22 सितंबर का दिन सचिवालय में शपथ ग्रहण समारोह के लिए रखा गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड सचिवालय संघ की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 22 सितंबर यानी शुक्रवार को 3:00 बजे सचिवालय परिसर में किया जाएगा।

मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानी शुक्रवार को मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी।

कार्यक्रम को लेकर संघ ने सचिवालय कर्मियों से दिनांक 22 सितम्बर, 2023 को उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने के लिए कहा है।