उत्तराखंड में शिक्षक 11 नवम्बर से करेंगे कार्यबहिष्कार,

उत्तराखंड में शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है, यही कारण है कि कोविड-19 के इस दौर में भी शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी देते हुए सरकार से 10 नवंबर तक अपनी मांगे पूरी करने के लिए कहा है। दरअसल अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को 4 महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। ऐसे में शिक्षकों ने इसे अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के साथ सरकार का खराब व्यवहार बताया है। इसी को देखते हुए अब माध्यमिक शिक्षक संगठन ने सरकार को चेतावनी देते हुए 10 नवंबर तक इस पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है ऐसा नहीं कि जाने पर 11 नवंबर से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दे दी गई है। संगठन के पदाधिकारियों ने इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलने का भी कार्यक्रम तय किया है।

*

 

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक के लिए अगली तारीख तय

 

LEAVE A REPLY