स्कूल खोले जाने को लेकर आज फैसला, जिलाधिकारियों ने भेजी जिलों से रिपोर्ट

उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने को लेकर आज फैसला हो जाएगा। त्रिवेंद्र कैबिनेट में स्कूलों को खोले जा रहे का विषय रखा जाएगा जिसमें कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही तय होगा कि स्कूल फिलहाल खुलेंगे या नहीं। आपको बता दें कि इससे पहले कैबिनेट में यह निर्णय हुआ था कि अभिभावकों और स्कूल संचालकों की राय के अनुसार ही फैसला लिया जाएगा। जिसके लिए जिलाधिकारियों को 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। खास बात यह है कि इस दौरान जिलाधिकारियों को जिलों के स्कूल संचालकों और अभिभावकों से स्कूलों को खोले जाने से जुड़ी राय लेनी थी और उसी से जुड़ी पूरी विस्तृत रिपोर्ट शासन को जमा करनी थी। जानकारी के अनुसार जिन अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी है और अब कैबिनेट में जिलाधिकारियों कि इन्हीं रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे स्कूलों को खोले जाने के पक्ष में है और कोरोना काल में पूरी एहतियात बरतते हुए स्कूलों को खोला जाए इस पर सहमति बनाने की भी कोशिश की जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत बच्चों की जिम्मेदारी से जुड़ी है यानी स्कूल संचालक यह पहले ही कह चुके हैं कि यदि किसी बच्चे को कोरोना होता है तो इसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी उधर अभिभावक भी बच्चों की जिम्मेदारी स्कूलों द्वारा लिए जाने की मांग कर रहे हैं ऐसे भी एक बड़ा पेच फंस गया है कि आखिरकार कोविड-19 के इस दौर में बच्चों की जिम्मेदारी कौन लेगा और जब कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है तो ऐसे में स्कूल किस आधार पर सरकार खोलने की बात कह रही है।

 

 

उत्तराखंड में कोरोना के आज 20 मरीज़ों की मौत-जानिए हेल्थ बुलेटिन

LEAVE A REPLY