उत्तराखंड के चार धामों पर भाजपा के खिलाफ जबरदस्त माहौल बन रहा है, इसकी बानगी आज केदारनाथ में देखने को मिली जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को धक्के मार कर वापस भेज दिया गया, तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए सरकार लगातार भरोसा दिलाती रही लेकिन दो महीने बाद भी अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है ऐसे में उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को धक्के मार कर बाहर किया है और मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत को भी वे यहां से भगा देंगे। खाना की मदन कौशिक और धन सिंह रावत के साथ तीर्थ पुरोहितों ने बातचीत की और अपनी मांगों को जल्द पूरा करने के लिए कहा उधर इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर कमेटी गठित की गई है और इसकी एक रिपोर्ट आ चुकी है जबकि फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है इसके बाद देवस्थानम बोर्ड पर फैसला लिया जाएगा।
वैसे आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 नवंबर को केदारनाथ में दौरा है ऐसे में केदारनाथ दौरे से पहले भाजपा के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा उनके दौरे को लेकर भी सवाल खड़े कर रहा है। यदि तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा शांत नहीं होता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान भी विरोध की कुछ तस्वीरें देखने को मिल सकती हैं।