उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के अवसर पर बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री एवं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ गीता खन्ना जी ने प्रदेश के बीजेपी के संगठन महामंत्री अजेय कुमार से भेंट कर उन्हें बधाई दी। मुलाकात के दौरान इस संगठन के बेहतर समन्वय के साथ भाजपा को सत्ता में लाने के लिए की गई कोशिशों की भी उन्होंने प्रशंसा की। आपको बता दें कि उत्तराखंड में 2017 के बाद 2022 में भी भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। जिससे पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी बेहद ज्यादा उत्साहित हैं।
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ गीता खन्ना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से प्राप्त जीत पर समस्त देवतुल्य जनता और कार्यकर्ताओं को भी बधाई प्रेषित की।