उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार पिछले 24 घंटे में 39 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं उधर एक करो ना मरीज की मौत भी हुई है। राज्य में शुक्रवार को 32 लोग रिकवर हुए हैं और अब एक्टिव मरीजों की संख्या 698 रह गई है उधर सैंपल पॉजिटिविटी रेट 5.76% है जबकि रिकवरी परसेंटेज 95.8% है।
प्रदेश में अल्मोड़ा चमोली दोनों ही जिलों में पिछले 24 घंटों में एक भी मामला सामने नहीं आया है उधर उत्तरकाशी टिहरी गढ़वाल पौड़ी गढ़वाल में एक-एक मरीज सामने आए हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में 13 पर्यटक गिरफ्तार, आपदा एक्ट में मुकदमा दर्ज, मसूरी घूमने का शौक पड़ा भारी -*
उत्तराखंड में 13 पर्यटक गिरफ्तार, आपदा एक्ट में मुकदमा दर्ज, मसूरी घूमने का शौक पड़ा भारी