मंत्रियों को सौंपी गई जिलों की कमान, अब उत्तराखंड में प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी

तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद और जिलों में प्रभारी मंत्री के तौर पर भी जिम्मेदारियां बदल दी गई है। राज्य में 13 जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों के तौर पर विभिन्न मंत्रियों की सूची जारी की गई है। राजधानी देहरादून की कमान सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री बंशीधर भगत को दी गई है। अल्मोड़ा की कमान वन मंत्री हरक सिंह रावत के पास रहेगी। सतपाल महाराज प्रभारी मंत्री के तौर पर उधम सिंह नगर जिला देखेंगे।

बिशन सिंह चुफाल को पौड़ी जिले का प्रभारी बनाया गया है तो हरिद्वार जिले में यशपाल आर्य को प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को पिथौरागढ़ और बागेश्वर दो जिलों की कमान सौंपी गई है। सुबोध उनियाल नैनीताल जिले के प्रभारी रहेंगे जबकि गणेश जोशी को उत्तरकाशी जिले की कमान सौंपी गई है। राज्य मंत्री धनसिंह रावत चमोली और रुद्रप्रयाग दो जिलों की कमान संभालेंगे। रेखा आर्य को चंपावत जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है जबकि राज्य मंत्री यतिस्वरानंद को टिहरी जिले का प्रभार दिया गया है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में नया शैक्षिक सत्र 15 अप्रैल से शुरू होगा, शासन से संबंधित आदेश जारी -*

 

 

उत्तराखंड में नया शैक्षिक सत्र 15 अप्रैल से शुरू होगा, शासन से संबंधित आदेश जारी

 

LEAVE A REPLY