उत्तराखंड शासन ने अभी 24 घंटे पहले ही जिस अधिकारी को लेकर आदेश जारी किया था उसके लिए अगले 24 घंटों में ही शासन ने दूसरा आदेश भी जारी कर दिया। बात मृत्युंजय मिश्रा की हो रही है जो आयुष विश्वविद्यालय में लंबे समय तक रजिस्ट्रार रहे और फिलहाल आयुष सचिव पंकज कुमार पांडे के कार्यालय में संबद्ध हैं। खास बात यह है कि मृत्युंजय मिश्रा को लेकर 24 घंटे पहले ही एक आदेश हुआ था जिसमें उन्हें आयुष निदेशालय में ओएसडी की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अगले ही दिन मृत्युंजय मिश्रा के शासन से ही एक और आदेश जारी हो गया जिसमें उन्हें एक बार फिर पंकज कुमार पांडे के कार्यालय में अटैच करने का आदेश हुआ है।
आयुर्वेद विश्वविद्यालय के विवाद में एक दूसरी खास बात यह रही कि विश्वविद्यालय के फाइनेंस अफसर अमित जैन को भी उनकी जिम्मेदारी से हटाते हुए वित्त निदेशालय में अटैच कर दिया गया है।