उत्तराखंड शासन ने होली के त्यौहार को देखते हुए गाइडलाइन जारी कर दी है इस गाइडलाइन में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाने के लिए कहा गया है, इस दौरान शासन स्तर पर जारी इस गाइडलाइन में कुल 12 बिंदुओं पर लोगों से संक्रमण को बढ़ावा ना देने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है। खास बात यह है कि होली के दौरान 60 साल से अधिक के बुजुर्ग किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घरों से बाहर निकलने से मना किया गया है। इसके अलावा जिले रंगों का प्रयोग ना करते हुए सूखे ऑर्गेनिक कलर्स ही इस्तेमाल करने की भी बात गाइडलाइन में कही गई है। आदेश में साफ है कि सार्वजनिक रूप से खाद्य पदार्थ या पेयजल ना बाटे जाने के लिए भी कहा गया है बहुत जरूरी होने पर डिस्पोजल का इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल की कैपेसिटी के लिहाज से 50% लोगों को ही यहां आने की इजाजत देने के लिए भी कहा गया है।
*हिलखंड*
*मंत्रियों को सौंपी गई जिलों की कमान, अब उत्तराखंड में प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी -*
मंत्रियों को सौंपी गई जिलों की कमान, अब उत्तराखंड में प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी