पुलिसकर्मियों से सेब के पेड़ की रखवाली करवाने का मामला, डीआईजी गढ़वाल को जारी करना पड़ा आदेश

डीआईजी गढ़वाल के घर में सेब के पेड़ की रखवाली के लिए पुलिसकर्मियों को दिए गए आदेश से हड़कंप मच गया… आदेश की कॉपी के वायरल होने पर सवाल उठने लगे कि आखिरकार डीआईजी के घर में सेब के पेड़ की रखवाली के लिए क्या पुलिस वालों को ड्यूटी करनी होगी। इस आदेश से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे। लेकिन अचानक डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग के कार्यालय से एक और आदेश जारी हुआ जिसमें यह कहा गया कि वायरल होने वाला पत्र फर्जी है और इसमें एसएसपी पौड़ी को पत्र लिखकर यह कहा गया कि फर्जी वायरल पत्र बनाने वाले को चिन्हित किया जाए साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए।

इस पूरे प्रकरण में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार कौन है जो डीआईजी गढ़वाल को इस तरह से पत्र जारी करके बदनाम करना चाहता है और पुलिस की छवि को खराब करना चाहता है। हालांकि इस पूरे प्रकरण पर जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिरकार ऐसा आदेश की फर्जी कॉपी बनाने की हिम्मत किसने की और इसके पीछे क्या मंशा थी।

*हिलखंड*

*इस अधिकारी पर कसा जांच का शिकंजा, पुराने मामलों पर होगी नई जांच -*

 

 

इस अधिकारी पर कसा जांच का शिकंजा, पुराने मामलों पर होगी नई जांच

LEAVE A REPLY