उत्तराखंड में मुख्य सचिव को लेकर जो सस्पेंस बना हुआ था उससे सरकार ने पर्दा उठा दिया है, उत्तराखंड को अब पहली महिला मुख्य सचिव मिलने जा रही है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देने का फैसला सरकार ने कर लिया है। बड़ी बात यह है कि मुख्य सचिव एसएस संधू के सेवा विस्तार का समय 31 जनवरी को खत्म हो रहा था ऐसे में लगातार शासन और सरकार से जुड़े अधिकारियों में इस बात को लेकर चर्चा चल रही थी कि आखिरकार प्रदेश के नए ब्यूरोक्रेसी के हेड कौन होंगे।
इन सभी प्रयासों से पर्दा उठाते हुए अब यह तय कर लिया गया है कि राधा रतूड़ी को ही अब मुख्य सचिव का ताज पहनाया जाएगा।