उत्तराखंड कांग्रेस के दो नेताओं ने पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया हैं, खास बात यह है कि पार्टी के भीतर चल रहे अंतर्कलह को वजह बताते हुए दोनों नेताओं ने ये कदम उठाया है। पार्टी के लिए पिछले 4 दशकों से काम कर रहे और पार्टी का पक्ष रख रहे डॉक्टर आरपी रटूरी ने कांग्रेस का दामन छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है। उधर सड़कों पर दिखने वाली महिला विंग से जुड़ी रही कमलेश रमन ने भी पार्टी को गुड बाय कह दिया है।
आपको बता दें कि हाल ही में विधानसभा चुनाव की हार के बाद करण मेहरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था उन पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी को रोकना था लेकिन अब जिस तरह पार्टी के नेता गुटबाजी का आरोप लगाकर पार्टी छोड़ रहे हैं उससे उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होते हैं।