उत्तराखंड में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर विचार बिल का करेगी अध्ययन शुरू, सरकार यूपी के प्रस्तावित

उत्तराखंड में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर राज्य सरकार ने विचार करना शुरू कर दिया है आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर इस कानून को लेकर चर्चा जारी है और इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से शुरुआत भी की गई है, ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार ने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून पर विचार शुरू कर दिया है इसके लिए राज्य सरकार अब उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित बिल का अध्ययन करने जा रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में जनसंख्या और पर्यावरण एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रहा है लिहाजा इस पर विशेषज्ञ काम कर रहे हैं दूसरी तरफ राज्य सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित बिल का अध्ययन करेगी, इसके बाद ही राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर क्या खाका तैयार होगा यह साफ हो पाएगा।

LEAVE A REPLY