पटनायक पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार!!, उधर रडार पर आए कुछ DFO और रेंजर

उत्तराखंड वन विभाग के कुछ डीएफओ और रेंजर भी अब रडार पर आ गए हैं.. केंद्रीय एजेंसियां पूर्व से प्रचलित मामले में जांच के दायरे में आए अधिकारियों से जुड़े सभी तारों को खंगाल रही है। खबर है कि इन अधिकारियों के करीबी लोगों की भी हिस्ट्री तलाशने की तैयारी है। खास तौर पर सुशांत पटनायक के घर से जिस तरह भारी नगदी मिली है उसके बाद उन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उधर वह पहले ही युवती से छेड़छाड़ को लेकर जांच के दायरे में है और पुलिस भी 354 के तहत उन पर मुकदमा कर चुकी है। बताया जा रहा है कि सुशांत पटनायक के करीबी भी अब रडार पर है, खास तौर पर विभाग से जुड़े ऐसे अधिकारी जिनसे वित्तीय रूप से लेनदेन का कोई संपर्क जुड़ सकता है। खबर यह भी है कि पूछताछ के दौरान कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम को मिली है। साथ ही उनके घर से मिले कुछ दस्तावेजों को लेकर भी टीम ने सुशांत पटनायक से पूछताछ की थी। इस मामले में सुशांत पटनायक ने जो जवाब दिया उसे भी टीम वेरिफाई कर रही है।

बताया गया है कि सुशांत पटनायक के घर में मौजूद अलमारी और बेड से भी नगदी मिली थी, उनसे इस मामले में नगदी का सोर्स भी पूछा गया है। इसके अलावा सुशांत पटनायक के आलीशान घर का ब्योरा भी जुटाया गया है। इसी क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने बताया दो प्लॉट को मिलाकर एक प्लॉट बनाया गया है..डीलर ने बताया 700 गज और 600 गज के दो प्लॉट मिलाकर उसपर घर बना है। इसके अलावा घर के पीछे नाले तक इसे बढ़ाया गया है। बहरहाल ये तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। लेकिन इसमें घर से मिली नकदी सबसे ज्यादा चर्चा में है। उधर खबर है कि कुछ दस्तावेज मिले हैं जिसमें बाकी अधिकारियों के नाम होने की खबर है..

जानकार कहते हैं कि दो मशीनों से नगदी की करीब 2 घंटे तक गणना करना यह बताता है कि भारी मात्रा में कैश घर से मिला है। हालांकि जल्द ही ED भी घर से मिली नगदी को लेकर स्थिति स्पष्ट कर सकता है।